प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या को वेटिकन सिटी की तर्ज़ पर विकसित करने का फैसला किया है. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में विख्यात अयोध्या को योगी सरकार इस तरह से विकसित करने वाली है कि विश्व के मानचित्र में अयोध्या वेटिकन सिटी और मक्का से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाये.
मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि सरकार बहुत जल्दी अयोध्या के पुनर्निर्माण का कम शुरू करेगी. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य बुनियादी ज़रूरतों पर सरकार काम करेगी.
यह भी पढ़ें : कमला हैरिस के बाद एक और भारतीय अमेरिका के शीर्ष पद पर
यह भी पढ़ें : हारे हुए सुपुत्र लव सिन्हा के लिए क्या कहा बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा ने
यह भी पढ़ें : क्या नीतीश के सीएम बनने में हैं मुश्किलें, बीजेपी में हलचल शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
योगी सरकार अयोध्या को इस अंदाज़ में विकसित करेगी कि उसके मूल स्वरूप, पहचान और संस्कृति में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न होने पाए. पुनर्निर्माण करने के साथ-साथ सरकार इसे पर्यटन के हिसाब से भी चमकायेगी. अयोध्या को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक शहर बनाने के लिए सरकार अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार भी हायर करेगी ताकि इस शहर को किसी भी अंतर्राष्ट्रीय शहर से भी खूबसूरत बनाया जा सके.