जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत अब तक 200 करोड़ रूपये की धनराशि क्षय रोगियों के खाते में भेजी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अप्रैल साल 2018 से शुरू हुई निक्षय पोषण योजना से प्रतिमाह 500 रुपए की सहायता राशि क्षय रोगियों को दी जा रही है। प्रदेश में एक लाख से अधिक केस नोटिफाई किए गए जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के 71 हजार और नीजि क्षेत्र के 33 हजार केस नोटिफाई किए गए।
ये भी पढ़े:IND vs ENG 1st ODI : ये रहे भारत की जीत के हीरो
ये भी पढ़े: IND vs S.A W T20 : शेफाली के तूफान में उड़ी द.अफ्रीका
साल 2020 में कुल 3,66,514 क्षय रोगी पंजीकृत किए गए वहीं साल 2021 में अब तक 90,000 से अधिक क्षय रोगी पोर्टल पर पंजीकृत किए गए। मेरठ, गोरखपुर में नई कल्चर व ड्रग सेंसिटिविटी प्रयोगशाला की शुरूआत की गई।
प्रदेश के क्षय रोगियों को उनके इलाज के लिए सहायता राशि दी जाती है जिसमें जिन क्षय रोगियों का इलाज छह माह तक चलता है उनको 1000 रुपए और 20 माह तक इलाज चलने पर 5000 रुपए की राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के क्षय रोगियों को राहत देने के लिए योगी सरकार ने तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2025 तक क्षय रोग को प्रदेश से समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं। उत्तर प्रदेश के पांच जिले बनारस, लखनऊ, बरेली, आगरा और गोरखपुर को पांच रीजनल टीवी प्रोग्राम मेनेजमेंट यूनिट से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़े:जिलों में लगा सकते हैं लॉकडाउन, जानिए क्या है नयी गाइडलाइंस
ये भी पढ़े: Video : आखिर क्यों फफक-फफक कर रोने लगे क्रुणाल पांड्या