जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेलों की दुनिया में लगातार चमक रहा है। इतना ही नहीं यहां के खिलाडिय़ों में विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
दरअसल सूबे की योगी सरकार खिलाडिय़ों के लिए एक ठोस योजना पर काम कर रही है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों के पलायन को रोकने के लिए मौजूदा सरकार लगाातर आगे आ रही है।
खिलाडिय़ों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए सरकार काम करी है। इसके आलावा खेलों को लेकर योगी सरकार ने एक रोड मैप तैयार किया है।
इस रोड का मैप का खुलासा कल योगी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में हुआ। जहां एक ओर यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने नई खेल नीति को मंजूरी दे दी है तो दूसरी ओर सरकार के स्टेडियमों में खेल सीखने वाले हरेक खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन खिलाडय़िों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो सरकार की ओर से निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
इस इंश्योरेंस और इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था सरकार के एकलव्य क्रीड़ा कोष से की जाएगी। सीएम योगी के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में खेलों को लेकर लंबी चर्चा की गई और इसी के तहत कई बड़े कदम उठाये गए। योगी के इस कदम से यूपी खेलों का पावरहाउस बनने की तरफ जा रहा है।
हर ब्लॉक में एक स्टेडियम और जिम खोलने की तैयारी है। बता दें कि आईपीएल की मेजबानी लखनऊ कर रहा है जबकि खेलों की कई बड़ी प्रतियोगिता लखनऊ में होने की बात कही जा रही है। इसके आलावा यूपी के कई शहरों में बड़े खेल इवेंट कराने की बात सरकार कर चुकी है।प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही खेल असोसिएशनों और अकादमियों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए10 करोड़ रुपये की लागत से खेल विकास कोष का गठन किया जाएगा।