जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के हक़ में एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि सरकारी सेवा से रिटायर होने वाले कर्मचारियों के एकाउंट में तीन दिन के भीतर उनकी रकम पहुंचा दी जायेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली मई को लोकभवन में ई-पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे. इस नयी सुरुआत से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को महीनों न तो सरकारी बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही किसी को रिश्वत देनी पड़ेगी. पूरा डेटा पोर्टल पर रहेगा इसलिए किसी के भी साथ नाइंसाफी नहीं होने पायेगी.
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इससे पहले अपने 28 लाख कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा फैसला किया था. सरकार ने इनके लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी अपना इलाज सरकारी अस्पताल में कराये या फिर निजी अस्पताल में उसके इलाज का बिल अस्पताल कैश में नहीं लेगा. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराये गए कार्ड से पूरा इलाज होगा और इलाज का खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी. बीमा कम्पनी सरकार से पैसा हासिल कर लेगी. इस सुविधा का फायदा सूबे के 28 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों को भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें : अब सरकारी मशीनरी के पेंच कसेंगे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : आपका मन मोह लेगी धार्मिक पर्यटन के लिए योगी सरकार की यह परियोजना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर