- सीएम योगी के निर्देश पर मेडिकल किट, आईसीसीसी से फोन कर लिया जा रहा हालचाल और आरआरटी कर रही संपर्क
- 75 जिलों में वृहद अभियान चलाकर हुआ मेडिकल किट का वितरण, तीन दिन में सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर पहुंचा मेडिकल किट
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो रही है।
सीएम योगी के निर्देश पर ऐसे संक्रमितों से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से फोन से हालचाल लेकर जरूरी सलाह दी जा रही है और आरआरटी भी संपर्क कर रही है। पिछले तीन दिनों में 75 जिलों में वृहद अभियान के तहत सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है।