Friday - 25 October 2024 - 7:33 PM

कोरोना वायरस को लेकर योगी सरकार सख्त, हेल्थ कैंप से करेगी लोगों को जागरूक

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस की दहशत पूरे विश्व में देखने को मिल रही है। गौरतलब हो कि सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) सीओवी और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स-सीओवी) जैसे हैं।

भारत में कोरोना वायरस का खौफ भी देखने को मिल रहा है। चीन में 304 से ज्यादा मौते हो चुकी है जबकि भारत में इस कहर देखने को मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं तीनों मामले केरल से हैं। उधर इस वायरस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्त कदम उठा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 4200 से ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के हेल्थ कैंप में लोगों को संचारी रोगों के साथ साथ कोरोना वायरस के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। इस कैंप में वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, जेई, एईएस डायरिया, स्वाइन फ्लू के लक्षण, बचाव और रोकथाम के बारे में भी बताया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रदेश के सभी 3615 ग्रामीण और 593 शहर इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक लगाया जा रहा है। इसमें एलोपैथिक और वैकल्पिक चिकित्सा युक्त 3 से 4 डॉक्टरों की टीम सेवाएं प्रदान कर रही है।

ये सेवाएं मिलेंगी

  • प्राथमिक इलाज
  • टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि की जांच
  • गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच  
  • शुगर से संबंधित चेकअप, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, एचआईवी और टीबी के लिए परीक्षण 
  • हाइपर टेंशन और शुगर जैसी गैर संचारी बीमारियों की जांच
  • वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, जेई, एईएस डायरिया, स्वाइन फ्लू व कारोना आदि के लिए जागरूकता पैदा करना 
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com