जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना की शुरुआत करने जा रही है।
सरकार ने इस योजना के तहत प्रदेश की हर विधानसभा में एक पर्यटन स्थल का विकास करने का खाका तैयार किया है। योगी सरकार की इस योजना के माध्यम से विलेज टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
जानकारी के अनुसार विधानसभा में पर्यटन स्थल का विकास करने के लिए जिला स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं। ये कमेटी पर्यटन स्थल के विकास की रूपरेखा बनाएंगी। इस योजना का प्रदेश की 403 विधानसभा में एक साथ शिलान्यास करने की प्लानिंग है।
ये भी पढ़े: राजू श्रीवास्तव की देशवासियों से अपील, मंदिर निर्माण में दान कर कमाएं पुण्य
ये भी पढ़े: दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की इज्जत को किया तार- तार
ये भी पढ़े: स्ट्राॅबेरी महोत्सव में CM योगी ने किसानों के लिए कही ये बात
ये भी पढ़े: केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया: शिवराज
विधायक, सांसद और जिलाधिकारी अपने- अपने जिलों को लेकर प्रस्ताव भेज रहे हैं। योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे, इससे ज्यादा बजट आने पर विधायक अपनी निधि से धनराशि देंगे।
गौरतलब है कि भारतीय पर्यटन स्थलों पर हर साल काफी संख्या में भारतीय व विदेश पर्यटक आते हैं, लेकिन जरूरी सुविधाओं के अभाव में अभी सैलानियों की तादाद नहीं बढ़ पा रही है।
अब नए साल में पर्यटन विभाग की तरफ से इसे बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में हर विधानसभा क्षेत्र में एक नए पर्यटन क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। योजना के तहत न सिर्फ सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे पर्यटन स्थलों का संरक्षण व संवर्धन भी हो सकेगा।
ये भी पढ़े: स्टेडियम, कुर्सी और आवास में उलझा पूर्व RSO का कार्यकाल
ये भी पढ़े: एक्ट्रेस महिमा चौधरी का ये वीडियो देखा क्या