न्यूज डेस्क
एक तरफ जहां देश की बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार नया कानून बनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की नसीहत दे रहे हैं। योगी सरकार के श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने ये सलाह दी है।
भराला का कहना है कि समाज में आज दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है। लेकिन अभी ऐसा कोई कानून नहीं है, फिर भी अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें पांच (बच्चों) का विचार अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो। भराला का कहना है कि दादी-चाची के रिश्तों का क्या होगा?
यही नहीं हैदराबाद में दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर भराला ने कहा- पहले की सरकारों में पुलिस मारी जाती थी, लेकिन अब क्रिमिनल मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा- हैदराबाद दुष्कर्म कांड निंदनीय है, लेकिन पुलिस ने जो किया, वह सराहनीय कदम है। वहीं, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना पर भराला ने कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि इससे पहले तीन नवंबर को सुनील भराला ने वायु प्रदुषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सलाह दी थी उन्होंने कहा था कि किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हवन कराने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्र देव को मनाए। इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे।
वहीं, सुनील भराला से पहले वीएचपी के कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने भी इस तरह का बयान दिया था उन्होंने कहा था कि हर हिंदू को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू नहीं जागे तो आने वाले समय में वो 100 करोड़ की जनसंख्या से घटकर 40 करोड़ तक रह जाएंगे।