Tuesday - 29 October 2024 - 12:15 AM

योगी सरकार पत्रकार हितों की कई योजनाओं पर काम कर रही है

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पत्रकारों के हितों के लिए चिंतित रहते हैं। पत्रकारों को शीघ्र ही आयुष्मान योजना का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पत्रकारो के आवास के लिए सरकार नि:शुल्क जमीन चिन्हित कर रही है। निर्माण की लागत पत्रकारों को स्वयं वहन करनी होगी। इससे पत्रकारों के आवास की समस्या का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की पेंशन योजना पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक मदद पत्रकार साथियों के प्रयास और सरकार की संवेदनशीलता का परिणाम है।

एसीएस नवनीत सहगल ऐनेक्सी मीडिया सेन्टर में उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ‘प्रमाण पत्र वितरण’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में बेहतर कार्य होते हैं।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने पत्रकारों की पेंशन, आवास और पीजीआई मे पत्रकारो के परिजनों को भी इलाज की सुविधा दिए जाने की मांग रखी। सचिव शिवशरण सिंह ने हेमंत तिवारी की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में पेंशन योजना लागू है। यूपी सरकार भी यहां के पत्रकारों के लिए शीघ्र इसका ऐलान करे।

उन्होंने कार्यक्रम में आए सूचना विभाग के अफसरों और पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। निर्वाचन के लिए गठित समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी रहे शरत प्रधान ने कहा कि सूचना विभाग के अधिकारियों के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इसके लिए उन्होने सबका आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण- पत्र वितरण कार्यक्रम में सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि सूचना विभाग के लिए सभी पत्रकार एक समान हैं। सभी पत्रकारों को समान भाव से देखा जाता है। सूचना विभाग पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसीएस नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर एवं अपर निदेशक अंशुमान त्रिपाठी ने उ.प्र.मान्यता प्राप्त सवांददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी,सचिव शिवसरन सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, जफर इरशाद, आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य रितेश सिंह, दिलीप सिन्हा, राघवेंद्र त्रिपाठी, अंशुमान शुक्ला, रेनु निगम, मो.जुबैर अहमद, प्रेम शंकर अवस्थी, अफ़रोज़ रिज़वी, धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, पी. पी. सिंह, रामकृष्ण बाजपेई, राघवेंद्र सिंह को प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस दौरान कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें : कांशीराम के आदर्शों की अनदेखी कर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं मायावती

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

यह भी पढ़ें : नोयडा को देश में डाटा हब के रूप में पहचान मिलेगी

यह भी पढ़ें : कविताओं की गूंज के बीच ‘हारी नहीं हूँ नारी हूँ मैं‘ और ‘काव्य मकरन्द‘ का लोकार्पण

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com