जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने होली और रमजान के समय के दौरान हो रही बयानबाजियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि योगी सरकार अधिकारियों का गलत तरीके से उपयोग कर रही है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं, इस समय रमज़ान चल रहा है और होली का त्योहार भी जल्द आ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और पूरे देश की सरकारों को इस अवसर को आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के रूप में देखना चाहिए, जो सभी के लिए फायदेमंद होगा।”
ये भी पढ़ें-विधानसभा में ‘सांप’ लेकर क्यों पहुंचे विधायक?
उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए, इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति करना उचित नहीं है। सभी धर्मों के अनुयायियों के सम्मान का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। संभल के जैसे अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना गलत है, और उनका मुख्य ध्यान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर होना चाहिए।”