Tuesday - 29 October 2024 - 12:40 PM

कर्मचारियों को त्योहारों पर ये तोहफा देने जा रही है योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने मंगलवार को लोकभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि आगामी पर्वों के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इस सम्बन्ध में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

योगी सरकार ने वित्त विभाग को केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश में भी इसी प्रकार की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी त्योहारों के मौके पर तोहफा मिलने की सम्भावना है।

कोरोना वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए त्यौहारी मौसम में निवेश और मांग को बढ़ावा देने के मकसद से केन्द्र सरकार ने यह अहम फैसला किया है। योगी सरकार भी इस राह पर चलने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : दो नावों की सवारी पर गच्चा न खा जाये BJP

वहीं केन्द्र के निर्णय के मुताबिक 10,000 रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा। स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम अगले छह महीने के लिए उपलब्ध है। इसे 31 मार्च 2021 तक खर्च करना होगा। कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान 10 किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

वहीं अगर राज्य भी आएं तो 8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उपभोक्ता मांग पैदा होगी। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर केन्द्र की घोषणा के अगले दिन ही मुख्यमंत्री योगी ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर बवाल क्यों

यह भी पढ़ें : कन्हैया कुमार ने क्‍यों कही बीजेपी जॉइन करने की बात ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com