जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना बना रही है. योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मुफ्त राशन वितरण योजना मार्च तक चलेगी.
विधानसभा चुनाव में मुफ्त राशन वितरण योजना से मिलने वाले फायदे को देखते हुए योगी सरकार ने इस योजना को लोकसभा चुनाव तक जारी रखने का फैसला किया है ताकि लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा उठाया जा सके. खाद्य व रसद विभाग ने मुफ्त राशन वितरण योजना का प्रस्ताव सरकार के पास भेज भी दिया है.
कोरोना महामारी के बाद जब लोगों की आमदनी के साधन बंद हो गए तो सरकार ने मुफ्त राशन की योजना शुरू की थी. इस योजना को पहले नवम्बर 2021 तक बनाया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इसे मार्च 22 तक बढ़ा दिया गया था.
मुफ्त अनाज वितरण योजना में यूपी सरकार अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज, एक लीटर तेल, एक किलो चना और एक किलो नमक मुफ्त दिया जाता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को विजय के रास्ते पर ले जाने में इसी योजना का सबसे बड़ा योगदान था.
यह भी पढ़ें : 21 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान
यह भी पढ़ें : पत्नी ने पति को दी ऐसी शर्मनाक धमकी कि उसके बाद…
यह भी पढ़ें : विधानसभा के बाद अब विधान परिषद चुनाव की तैयारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते