न्यूज डेस्क
देश के सबसे बड़े अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश को हाई अलर्ट पर रख कर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये। लेकिन अब प्रदेश सरकार उनलोगों की सुरक्षा बढ़ा रही है जोकि अक्सर विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार मंगलवार को कई लोगों की सुरक्षा बढ़ा सकती है। इनमें योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा और बीजेपी विधायक संगीत सोम का नाम शामिल है। जबकी अयोध्या मध्यस्थता कमेटी की सुरक्षा को वापस ले लिए गया है। विधायक संगीम सोम की सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड कर दी गई है।
सिक्योरिटी रिव्यू कमिटी की बैठक में लिया गया फैसला
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की सिक्योरिटी रिव्यू कमिटी की बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह सचिव की अगुवाई वाली कमेटी ने सुरक्षा में बदलाव करने का फैसला किया है।
इस बैठक में अयोध्या मध्यस्थता कमिटी की सुरक्षा को वापस लेने का फैसला किया गया है। जबकि यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा को जेड प्लस की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। साथ ही राज्य मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
शिया वक्फ बोर्ड सहित दस लोगों की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी
इसके अलावा राज्य सरकार ने जिन लोगों की सुरक्षा बढ़ाई है उनमें शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का नाम भी शामिल है। इनके साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी कर दी गयी है।
मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और रामजन्मभूमि न्यास के महंत रामविलास वेदांती की सुरक्षा भी बरकरार रखने का फैसला किया गया है। इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर 10 और लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।