जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होगा। बुधवार को राज्य के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर योगी आदित्य नाथ सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर नाम बदलने का आदेश जारी किया।
बुधवार देर रात को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश का’झांसी रेलवे स्टेशन’अब’वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’के नाम से जाना जाएगा।”
यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?
उत्तर प्रदेश का ‘झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
यूपी की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के लगभग 5 साल में कई जिलों और स्थानों के नाम बदले हैं, जैसे फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या किया गया, इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : शरद पवार ने कहा-मैंने Congress छोड़ी है लेकिन Gandhi-Nehru की विचारधारा नहीं
बीते दिनों शिक्षा विभाग की सरकारी वेबसाइट पर मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी के नाम से इलाहाबादी बदल कर प्रयागराजी कर दिया गया था। इसके बाद शायरों के इस तरह नाम बदलने को लेकर यूपी सरकार की ख़ूब खिल्ली उड़ाई तो बाद में इस छेड़छाड़ को वेबसाइट पर सुधार लिया गया।