जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना काल शुरू होने के बाद से अपनी घटी आमदनी और बढ़ती महंगाई की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो आपके दर्द में बहुत जल्द एक नया दर्द जुड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को फीस में एक बड़ी बढ़ोत्तरी के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. प्राइवेट स्कूल बहुत जल्द अपनी फीस में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022-23 के सत्र के लिए फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है. इस शासनादेश के लागू होने के बाद प्राइवेट स्कूल 10.06 फीसदी फीस में बढ़ोत्तरी करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह निगरानी सौंपी है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल 10.06 फीसदी से ज्यादा फीस न बढ़ा सके. अगर कोई विद्यालय इससे ज्यादा फीस वसूलता है तो अभिभावक शुल्क नियामक समिति के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पैरेंट्स को बड़ी राहत, प्राइवेट स्कूलों की फीस में होगी 15% की कटौती
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल फीस: केजरीवाल सरकार ने क्या फैसला लिया?
यह भी पढ़ें : मोनिका की शानदार अंग्रेज़ी और मीठी बातों पर फ़िदा होकर लुट गए ढाई सौ अमरीकी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…