जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की नगरी अयोध्या को एक और सौगात देने जा रहे है। सीएम के निर्देश के बाद अब राम नगरी अयोध्या के मठ और मंदिरों को कर मुक्त के जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा मंदिरों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उधर अयोध्या नगर निगम के पार्षद विनय जायसवाल ने अयोध्या धाम परिसर को ही टैक्स मुक्त करने की मांग उठाई है.
मंदिरों को कैटेगरी के मुताबिक टैक्स मुक्त
जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर निगम के द्वारा कर वसूली किए जाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है तो उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भगवान के मंदिरों को कैटेगरी के मुताबिक टैक्स मुक्त किये जाने योजना बनाई गई है. मंदिरों के टैक्स को समाप्त किये जाने के साथ ही मंदिरों पर टोकन मनी के रूप में सहयोग राशि दिए जाने के लिए तीन कैटेगरी तैयार की गई है. जिसमें 1000, 2000 और 5000 टोकन मनी देय होगा.मंदिरों को कैटेगरी के अनुसार सूचीबद्ध किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी मंदिरों का सर्वे कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मंदिर व्यवस्था के मुताबिक ही उनकी कैटेगरी तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें-होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच जमकर चले लात-घूसे, Video हुआ वायरल
अब सिर्फ टोकन मनी ही देना होगा
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के संत समाज के लोगों ने मंदिरों पर लगाए जा रहे नगर निगम के द्वारा भारी टैक्स को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. कोरोना काल में मंदिरों की आमदनी पूर्ण रूप से ठप हो गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर अयोध्या नगर निगम ने धार्मिक क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मठ-मंदिरों को कर मुक्त करने की एक योजना तैयार की थी. मंदिरों के कैटेगरी के हिसाब से अब इन मंदिरों से मात्र नगर निगम टोकन मनी ही यानी कि सहयोग राशि के रूप में कुछ धन लेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मठ मंदिरों को एक और सौगात टैक्स में भारी राहत दे कर दी है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ में डूबा बेंगलूरु, घर और दुकानों से लेकर दफ्तर तक पानी से लबालब