Tuesday - 29 October 2024 - 10:06 AM

योगी सरकार का दावा, UP में ऐसे नियंत्रित हुआ क्राइम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्य दल योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते जा रहे हैं। विपक्षी दलों का मानना है कि योगी सरकार के समय रेप, गैंगरेप, हत्या, अपहरण आदि में तेजी इजाफा दर्ज हुआ है। वहीं इसे लेकर प्रदेश सरकार ने साल दर साल के क्राइम आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि यूपी में अपराध नियंत्रित हुआ है।

प्रदेश सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की सख्ती के कारण ही अपराध का ग्राफ साल दर साल घटा है। दावे के साथ आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2016 की तुलना में 2019 और 2020 में अपराधिक घटनाओं में कमी आई है।

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले टूटा महागठबंधन, पल-पल रंग बदल रही बिहार की राजनीति

ये भी पढ़े: ट्रिपल मर्डर से सनसनी, सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या और 

योगी सरकार के अनुसार 2016 में सपा शासनकाल के दौरान यूपी में बलात्कार के 1982 मामले दर्ज हुए थे, जो 2019 में योगी सरकार के कार्यकाल में घटकर 1692 पर आए और 2020 के पहले 7 माह में यूपी में रेप के 1216 मामले दर्ज किए गए है।

योगी सरकार के एक आंकड़ों के मुताबिक 2016 में सपा के शासनकाल में प्रदेश में हत्या के 2762 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में योगी शासनकाल में यह संख्या घटकर 2204 हो गई। जबकि 2020 के पहले 7 महीनों में राज्य में हत्या के 2032 मामले दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़े: नियुक्तियों को ले कर एक बार फिर सवालों के घेरे में CSA कानपुर

ये भी पढ़े: ‘युग दृष्टा और 21वीं सदी के महानायक थे राजीव गांधी’

वहीं डकैती को लेकर योगी सरकार ने दावा किया कि 2016 में अखिलेश सरकार के दौरान राज्य में डकैती की 149 वारदातें रजिस्टर की गई थीं, जो 2019 में घटकर 68 रह गईं और 2020 के पहले 7 महीनों में यह आंकड़ा 38 है।

ये भी पढ़े: तो क्या बंद हो जाएगा BSNL? जानें कैसे बर्बाद हुई ये सरकारी कंपनी

ये भी पढ़े: खुद उपग्रह बनायेगी NSIL

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कई शहरों में पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू हुआ था। इसके तहत कई शातिर अपराधी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए। अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में 88 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई और गैंगस्टर कानून से जुड़े विवादों में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

यूपी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक यूपी सरकार पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके तहत पिछले एक हफ्ते के दौरान 67 मामलों में 88 व्यक्तियों पर रासुका की तामील की गई।

ये भी पढ़े: सुशांत की लव लाइफ को लेकर फ्लैटमेट ने किया एक और खुलासा

ये भी पढ़े: दो साल में तीन तबादले पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com