Friday - 8 November 2024 - 4:06 AM

यूपी में दुर्गा पूजा पंडालों पर लगाई रोक, लेकिन रामलीला को अनुमति

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते त्योहारों पर भी संकट मंडराने लगे हैं। हालांकि योगी सरकार ने इस पर रोक नहीं लगाई है बावजूद इसके नई गाइड लाइन जारी किया है जिसे हर किसी को मानना पड़ेगा। जी हां, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगामी महीने होने वाले दुर्गा पूजा और राम लीला को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।

इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है, वहीं रामलीला मंचन को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामलीलाओं का मंचन प्राचीन परंपरा है। दशकों से परंपरा के अनुसार रामलीलाएं होती आई हैं। ऐसे में इस बार परंपरा न टूटे इसलिए रामलीलाओं के मंचन को छूट दी गई है लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं।

ये भी पढ़े: 1 अक्टूबर से होंगे ये बदलाव तो आप पर पड़ेगा क्या असर

ये भी पढ़े: नशे मे कौन नहीं है ज़रा बता दो मुझे !

सीएम योगी ने कहा कि रामलीला स्थलों पर 100 से ज्यादा दर्शक एकत्र नहीं हो सकेंगे। जो दर्शक रामलीला देखेंगे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। इसके अलावा रामलीला स्थल पर और लोगों को सैनिटेशन करना आवश्यक होगा। हर किसी के चेहरे पर मास्क लगा होना जरूरी रहेगा।

ये भी पढ़े: VIDEO: ‘मुझे गोली मत मारना…’ ,तख्ती लटकाए थाने पहुंचा बदमाश

ये भी पढ़े: एक है कप्तान, दूसरा है उपकप्तान, मुकाबला होगा जोरदार

वहीं दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है। सीएम ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान किसी को भी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी। लोग अपने घरों में मूर्ति स्थापित करके पूजा कर सकते हैं। दुर्गा पूजा के सार्वजनिक पंडालों पर इसलिए रोक है ताकि भीड़ एकत्र न हो।

हर साल दुर्गा पूजा के दौरान और दशहरे पर मेले का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार मेले आयोजित नहीं होंगे। सीएम ने कहा कि अगर मेला लगेगा तो लोगों की भीड़ जमा होगी और ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ेगा इसलिए इस पर रोक लगाई गई है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शादी- ब्याह का सीजन आ रहा है ऐसे में बैंड बाजा और रोड लाइट की अनुमति दी जा रही है। लेकिन शादी-बारात में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। आयोजनों में सौ से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

ये भी पढ़े: OH NO ! एक और सितारे ने दुनिया को कहा अलविदा

ये भी पढ़े: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन : अतिक्रमण में आनंद लिया जा रहा है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com