न्यूज डेस्क
अभी तक आपने सिर्फ इंसानों को कोट पहने देखा होगा लेकिन अब आप गायों को भी कोट पहने हुए देख सकेंगे। जी हां प्रदेश की योगी सरकार गायों की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है। अब अयोध्या में गायों को कोट पहनाया जायेगा। ऐसा उन्हें ठंड से बचाने के लिए राम नगरी अयोध्या में यह पहल की जाएगी।
राम नगरी अयोध्या में एकमात्र सरकारी गौशाला में गायों को काऊ-कोट पहनाकर ठंड से बचाया जाएगा। इसके लिए अयोध्या नगर निगम व्यवस्था करने में जुट गया है। इसके लिए पहले चरण में अयोध्या जिले में 300 काऊ कोट लिए जायेंगे। इसके साथ ही ठंड भगाने के लिए गोशालाओं में अलाव भी जलाए जाएंगे।
इसके अलावा काऊ शेड में मोटे पर्दे भी लगाने की बात भी हो रही है। यहां के बैंसिंह इलाके में बनी गोशाला में 300 गायों और बछड़ों के लिए काऊ कोट की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में शुरू की जाएगी’।
250 से 300 रुपये एक कोट की कीमत
वहीं, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला ने बताया कि ‘गायों के बच्चों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जाएगा। पहले लेयर में मुलायम कपड़ा होगा उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। इसके लिए सैम्पल को तैयार कर लिया गया है। नवंबर खत्म होते ही डिलीवरी हो जाएगी। इसकी कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच में आएगी।’
नर और मादा के लिए अलग अलग डिज़ाइन
उन्होंने बताया कि कोट की डिज़ाइन ‘नर और मादा पशुओं के लिए भी अलग-अलग होगी। नर पशुओं के लिए कोट केवल जका होगा, क्योंकि उन्हें पहनाने में दिक्कत होती है। मादा के लिए दो लेयर का कोट बनेगा। इसके साथ ही बांधने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि सभी गायें और उनके बच्चे यह कोट पहनकर ठंड से बच सकें।’
यही नहीं गायों को ठंड से बचाने के लिए गौशाला में अलाव जलाया जाएगा। इसके अलावा सभी कमरों में जूट के पर्दे की भी व्यवस्था की जाएगी। जानवरों के जमीन पर नीचे बैठने के लिए पुआल डाली जा रही है। इसको एक-दो दिन में बदला भी जा रहा है। इसे मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने की योजना है।’