जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक महकमे में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। योगी सरकार ने एक सप्ताह के अंदर एकबार फिर नौकरशाहों को इधर से उधर किया है। राज्य सरकार ने एक दर्जन IAS अफसरों के तबादले किए हैं।
बता दे कि शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक, वेस्ट यूपी के बागपत जिले के डीएम राजकमल यादव को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह जेपी सिंह को जिले की कमान दी गई है। इसी तरह अखंड प्रताप सिंह को देवरिया और प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं महिला आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश औरैया जिले की डीएम बनाई गई हैं।
जितेंद्र प्रताप सिंह बने बागपत के नए डीएम
बागपत के नए डीएम बने 2013 बैच के अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अभी देवरिया जिले की कमान संभाल रहे हैं। 2012 बैच की आईएएस अधिकारी रहीं नेहा प्रकाश अभी श्रीवास्ती डीएम के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव जिन्हें प्रतापगढ़ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, वे औरैया जिले के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-10 राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
बागपत डीएम के पद से हटाए गए राजकमल यादव जनवरी 2021 से इस पद पर कार्यरत थे। उन्हें अब अपर आयुक्त उद्योग बनाया गया है। वहीं, अपर आयुक्त उद्योग के पद पर कार्यरत कृतिका शर्मा श्रावस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी। प्रतापगढ़ जिले के मौजूदा डीएम नितिन बंसल विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं। शासन की ओर से इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।