जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना को काबू कर लिया गया हो लेकिन अभी सरकार लॉकडाउन को जारी रखना चाहती है। यूपी सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर नया आदेश जारी करते हुए 31 मई की सुबह 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का घोषणा की है।
सरकार ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है।
यह भी पढ़ें : तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को रेप केस में राहत
यह भी पढ़ें : ‘टूलकिट’ विवाद में आया ट्विस्ट, पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने क्यों बताया ‘मेनिप्युलेटेड’
हमें प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोडऩे में इससे आशातीत सहायता मिल रही है।
लेकिन अभी भी पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है। इसलिए हमने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है।इस दौरान वैक्सीनेशन, इंडस्ट्रियल गतिविधियां, मेडिकल सम्बन्धी आदि अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
इससे पहले अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6,046 नए संक्रमितों के सापेक्ष पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : TMC छोड़ BJP में हुई थी सोनाली शामिल, अब कहा-दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी…
यह भी पढ़ें : IMA क्यों चाहता है योग गुरु रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करें केंद्र