जुबिली स्पेशल टीम
अलवर। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में वहां पर सियासी गर्मी और तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है।
अगर दोनों दलों पर गौर करे तो अभी तक ये तय नहीं है कि कौन सीएम फेस होगा। बात अगर कांग्रेस की जाये तो पूरे राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत का चेहरा आगे किया गया है जबकि सचिन पायलट को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।
इतना ही नहीं कांग्रेस का आलाकमान सीएम फेस को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है बल्कि हाल में ही राहुल गांधी की गहलोत और पायलट के एक साथ फोटो वायरल हुई थी।
दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे तो गहलोत और पायलट को देख पत्रकार उनकी तरफ सवाल करने के लिए बढ़े। बिना सवाल पूछे ही राहुल गांधी तपाक से बोले- ‘एक साथ नजर नहीं आ रहे? एक साथ हैं और रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी।’
इस दौरान गहलोत मुस्कुराते हुए दिखे। ऐसे में कांग्रेस अभी सीएम फेस को लेकर कोई रार नहीं चाहती है, इसलिए वो एकजुटता का संदेश देना चाहती है।
दूसरी तरफ बीजेपी के तरफ से अभी सीएम फेस को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। दरअसल बीजेपी में ये तय नहीं है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद किसको सीएम के तौर पेश किया जाये। वसुधरा को बीजेपी फिलहाल अलग-थलग कर रखा है।
चुनावी कैंपन में उनकी मौजूदगी कम ही देखने को मिली जबकि बीजेपी ने अभी खुलकर ये नहीं कहा है कि वो ही सीएम का फेस है लेकिन राजस्थान की राजनीति में एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है।
महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ का नाम इस वक्त राजस्थान की सियासत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी की तरह महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ को बीजेपी तेजी से आगे बढ़ा रही है। राजस्थान की राजनीति को करीब से देखने वाले लोगों की माने तो आने वाले दिनों में बीजेपी महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ पर बड़ा दांव लगा सकती है।
आपको अगर याद होगा कि कैसे योगी एकाएक यूपी में सीएम फेस बनकर सामने आ गए थे ठीक वैसे ही अब ये कहा जा रह है कि अगर बीजेपी राजस्थान में जीत हासिल करती है तो वो वसुधरा के बजाये महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ को सीएम बनाने पर विचार कर सकती है।
राजस्थान में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार महंत बालकनाथ भी यूपी के सीएम योगी नक्शे कदम पर चल रहे हैं और उनके बयानों में योगी की झलक दिखती है। उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान से है।
ओपिनियन पोल के अनुसार बाबा बालक नाथ राजस्थान विधानसभा में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के दूसरे सबसे भावी मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। वह राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं । बाबा बालक नाथ वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमे उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से हराया था।