जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन, जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को मंजूरी और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान में एडवांस अपथलेमिक सेंटर व सर्विस ब्लाक के निर्माण को हरी झंडी दिखाने समेत एक दर्जन अहम फैसलों को अपनी मंजूरी दे दी.
योगी कैबिनेट ने चित्रकूट धाम तीरथ विकास परिषद विधेयक विधानमंडल में रखे जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पास कर दिया है. जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि को लीज़ पर लिए जाने के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट का फैसला भी किया गया है. कैबिनेट ने एसजीपीजीआई की विभिन्न योजनाओं के लिए पुनरीक्षित लागत के सम्बन्ध में आये प्रस्ताव को पास कर दिया है.
कैबिनेट ने महसूस किया है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराये जाने की ज़रूरत है ताकि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पेड़ तैयार किये जा सकें इसके लिए कैबिनेट ने तय किया है कि सभी विभागों को निशुल्क पौधे सौंपे जायेंगे. कैबिनेट ने 30 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर तैयारी है ट्रैक्टर रैली की
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा कोलकाता को मिला जानिए कैसे
यह भी पढ़ें : यूपी में टीके को लेकर डर को खत्म कर रही है सरकार
यह भी पढ़ें : योगी ने किसे मान लिया चाणक्य ?
कैबिनेट की बैठक में यूपी नगर पालिका 2021 नियमावली का प्रख्यापन के अलावा कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिए सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिए जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास किया गया है. आरएमएल इंस्टीटयूट के नये भवन में विद्युत के वाह्य संयोजन के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास किया गया है. यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का फैसला भी किया गया है. इसके साथ ही 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिए 285.79 करोड़ की लागत पर भी कैबिनेट ने मोहर लगा दी है.