न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के बुधवार को होम क्वारंटीन में जाने की खबर है। वे एक जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गए थे। उनके दौरे के बाद वहां कोरोना के दो संदिग्ध मरीज मिले थे। मंगलवार को उन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद बुधवार को वे मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बैठक में मौजूद थे।
शुक्रवार को सुरेश खन्ना सैंपल लिया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने तक वे क्वारंटीन में ही रहेंगे। इस बीच ट्विटर पर कुछ घंटे पहले ही उन्होंने लिखा है “कोरोना वायरस से हम डरेंगे नहीं बल्कि पूरी सावधानी के साथ इससे लड़ेंगे और इसे हराएंगे। रुकी हुई जिंदगी को आगे बढ़ाएंगे, भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जो कोरोना को लेकर जागरुकता के बारे में है। इस वीडियो में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अतुल श्रीवास्तव ने काम किया है।
ये भी पढ़े : LAC विवाद : पीछे हटी दोनों देशों की सेनाएं, भारत ने तैनात की बोफोर्स
ये भी पढ़े : कोरोना इफेक्ट : एक तिहाई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर संकट
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को ही मेरठ मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने इस अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। वहां इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने जिन मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल लिया था, वे बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी आधार पर डॉक्टरों ने उन्होंने क्वारंटीन होने की सलाह दी है।
दरअसल खन्ना ने अस्पताल दौरे के दरम्यान इमरजेंसी वार्ड में भी बगैर दस्ताने और पीपीई किट के मरीजों से मुलाकात की थी। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे। मेरठ के कई बड़े अधिकारी भी उनके साथ थे। इमरजेंसी में भर्ती मरीज़ों के कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे के साथ ज़िला प्रशासन से लेकर स्थानीय मीडिया में हड़कंप है। इस मौके की कवरेज के लिए कई स्थानीय पत्रकार और मीडिया टीम वहां मौजूद थी।
सुरेश खन्ना कोरोना पर काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान के सक्रिय टीम का हिस्सा हैं। वे लगातार टीम इलेवन की समीक्षा बैठकों के अलावा फील्ड में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दौरे कर रहे हैं। मेरठ दौरे के बाद उन्होंने गाजियाबाद और सहारनपुर में भी अस्पतालों का दौरान कर स्थिति की समीक्षा की है।
बता दें कि सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ और सहारनपुर मेडिकल कालेज के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मुलाकात की थी। अगले दिन मंगलवार को उन संदिग्ध मरीजों में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद मेरठ से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। हालांकि मेरठ में सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने क्वारंटाइन होने की जरुरत से इनकार किया।
वहीं एहतियात के तौर पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, वीआईपी ड्यूटी में मौजूद सीओ सदर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला के भी होम क्वारंटाइन की सूचना है।