प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में 34 प्रस्तावों पर चर्चा चल रही है. यह बैठक विशेष रूप से रोज़गार और निवेश नीति को प्रोत्साहन देने की नीति से जुड़ी परियोजनाओं में संशोधन पर विचार करने के लिए भी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ा प्रस्ताव भी इस बैठक में पेश किये जाने की भी चर्चा है.
जानकारी के अनुसार कैबिनेट की इस बैठक में तहसीलदारों को कलेक्टर के काम के लिए अधिकृत किया जा सकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में ज़मीन से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य नियमावली 2020 के गठन से जुड़े प्रस्ताव पर भी बात होनी है. गाजीपुर में 300 बेड के मेडिकल कालेज के निर्माण का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा जाएगा. अयोध्या, मथुरा और वृन्दावन विकास क्षेत्र का सीमा विस्तार का प्रस्ताव भी पास होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : मायके से गायब नवविवाहिता का सच पता चला तो सिहर गई पुलिस
यह भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट ने दिया लालू यादव को बड़ा झटका
यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार : जिसने मिटा दी रील और रीयलिटी की लकीर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
कैबिनेट की इस बैठक में मुज़फ्फरनगर, मेरठ और गाज़ियाबाद में कांवड़ के लिए अलग से मार्ग बनाने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. इसके अलावा लखीमपुर, कुशीनगर और कानपुर समेत तेरह जिलों में मेडिकल कालेज निर्माण का प्रस्ताव भी आ सकता है.