राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मीडिया में पिछले कई दिनों से जारी चर्चा पर बीजेपी नेता महंत बालकनाथ ने कहा है कि लोग इसे नजरअंदाज करें. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में महंत बालकनाथ योगी ने लिखा है कि अभी उन्हें पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बहुत अनभुव प्राप्त करना है.
उन्होंने लिखा, ”मुझे पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें. मुझे प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.”
तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के आए परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 199 में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को केवल 69 सीटें ही मिलीं.
एक दो दिन में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा
हालांकि छह दिन बाद भी बीजेपी यह तय नहीं कर सकी है कि राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा. सीएम चुनने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. उम्मीद है कि एक दो दिन में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-‘इंडिया’ को रोकने के लिए पीएम मोदी के खास योद्धाओं की फौज तैयार
अलवर के सांसद रहे महंत बालकनाथ और राज्य से बीजेपी के पांच सांसद भी विधानसभा का यह चुनाव जीतने में सफल रहे. इस जीत के बाद इन पांचों सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया.