जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना महामारी में अपने माँ-बाप दोनों को खो चुके बच्चो से शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर में मुलाक़ात कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके रहते उन्हें कभी अपने माँ-बाप की कमी महसूस नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ-बाप दोनों को खो देना बेहद दुखदाई होता है लेकिन जब तक मैं हूँ तुम लोगों को किसी किस्म की फ़िक्र की ज़रूरत नहीं है.
कोरोना महामारी में अनाथ हुए पांच बच्चो से गोरखनाथ मन्दिर में मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर में जेल रोड स्थित बाल आश्रय गृह पहुंचे. वहां भी उन्होंने बच्चो से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल आश्रय गृह के सभी बच्चो को वस्त्र भेंट किये और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा.
यह भी पढ़ें : निवेश के लिए सबसे बेहतर प्रदेश बना उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें : राज्य परिवहन निगम में हुआ 118 करोड़ का घोटाला
यह भी पढ़ें : अयोध्या ज़मीन विवाद में एक चैप्टर और जुड़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
बाल आश्रय गृह में सीएम योगी ने यह घोषणा की कि जिन बच्चो ने कोरोना त्रासदी में अपने माँ-बाप को खो दिया है उनका पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. बाल आश्रय गृह के प्रबंधन से मुख्यमंत्री ने कहा की बच्चो को किसी भी चीज़ की कमी नहीं होनी चाहिए.