जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और बृजेश पाठक के साथ मुख्यमंत्री अपना इस्तीफ़ा लेकर राजभवन पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी राजभवन गए थे.
इस्तीफे के साथ मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ दिया जबकि राज्यपाल ने उन्हें शाल और नारियल देकर उनका सम्मान किया. मुख्यमंत्री के इस्तीफे के साथ ही उत्तर प्रदेश में नयी सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. समझा जाता है कि होली से पहले नयी सरकार का शपथ गृहण हो जायेगा.
सूत्रों के अनुसार 15 मार्च की नई सरकार शपथ गृहण करेगी. इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से करीब एक लाख पांच हज़ार वोटों से जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें : चुनाव जीतकर असीम अरुण ने किया कुछ ऐसा कि चौंक गए लोग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
यह भी पढ़ें : अखिलेश की जीत ने यूपी में तय कर दिया है एक उपचुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है