स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर के मतदान से पूर्व पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान चरम पर है। अमित शाह के बाद वहां पर योगी भी वहां पर पहुंच गए है। उन्होंने आखिरी दौर के मतदान से पूर्व ममता बनर्जी को अपने रडार पर लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू वोट की राजनीति को हवा देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ममता को सरकार को घेरते हुए कहा कि टीएमसी जिनको समर्थन कर रही है वही लोग मूर्ति पूजा को नहीं मानते हैं।
ये दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से दिक्कत है। मैंने यूपी में पूजा का समय नहीं बदला लेकिन मोहर्रम-ताजिया के जुलूस का समय बदलवा दिया था। उधर सियासत की पिच पर ममता बीजेपी को आउट करने की बात कह रही है।
सत्ता की हनक से ममता बीजेपी को वहां पर रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता में होने वाली योगी की रैली का मंच तोड़ दिया गया है लेकिन योगी भी वहां पर रैली करने के लिए अड़ गए है।
उन्होंने बंगाल पहुंचते ही ममता सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने बंगाल के बारासात कहा कि ममता बनर्जी एक झूठ बोलने के लिए कई झूठ बोल रही हैं, ममता की सरकार दंगे भडक़ा रही है इसकी एक्सपाइरी तारीख निश्चित है उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने अमित शाह के रोड शो में जो हमला किया, इस सरकार की अंतिम ताबूत बनने जा रही है।
इनको सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी। बता दे कि कल अमित शाह की रैली में कई बाधाएं उत्पन्न हुई थी। आलम तो यह रहा कि किसी तरह से अमित शाह की रोड शो को खत्म कराया गया।