यूपी में एक ओर सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश यादव लगातार मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी भी विपक्ष पर कड़ा प्रहार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सपा-बसपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को चंदौली में एक चुनावी रैली में भोजपुरी एक्ट्ररों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। योगी ने भोजपुरी एक्ट्ररों के चुनाव लडऩे पर कहा कि उन्हें मुंबई से पकडक़र लाए हैं, जबरदस्ती पकडक़र लाए हैं कि अब पूर्वी यूपी के लिए कुछ करें। जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्मसिटी बन सकती है।
//twitter.com/myogiadityanath/status/1120970691220656128
बता दें कि रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ क्रमश: जौनपुर और आजमगढ़ से चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।