जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे पूरी तरह से चौपट हो गए है। आलम तो यह है कि बेरोजगारी चरम जा पहुंची है। कोरोना की वजह से आम लोगों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने की चीजों के दाम सातवें आसमान पर हैं। इस वजह से सरकार अब महंगाई कम करने की बात कह रही है लेकिन जमाखोरी भी खूब देखने को मिल रही है। जमाखोरी को खत्म करने के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठाने की बात कह रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में एक बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने सब्जियों की महंगाई पर नियंत्रण को लेकर अहम निर्देश दिए। बैठक के दौरान सूबे के मुखिया योगी ने जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि जनता तक उचित मूल्य पर सब्जियां पहुंचे। इसके लिए जरूरी कदम उठाये जाये। उन्होंने मूल्य समर्थन योजना को लेकर भी कहा कि धान की खरीद के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। धान क्रय केन्द्रों की संख्या में वृद्धि का आंकलन कर इसे लागू किया जाए। इसके आलावा सीएम योगी ने कोरोना वायरस के इलाज को लेकर अहम निर्देश दिए है।
ये भी पढ़े: रूस में मंत्रियों की बातचीत से पहले एलएसी पर हुई थी 100-200 राउंड फायरिंग
ये भी पढ़े: आखिर अमेरिकी चुनाव में हिंदू मतदाता इतने महत्वपूर्ण क्यों हो गए हैं?
उन्होंने कोविड-19 के उपचार के लिए सभी चीजे पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में औषधियों एवं ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनायी रखी जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़े: आखिर शिवसेना क्यों कर रही जया बच्चन की तारीफ
ये भी पढ़े: एयर इंडिया को नहीं मिल रहे खरीददार, अब क्या करेगी मोदी सरकार?
ये भी पढ़े: भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित रिकॉर्ड 113 मरीजों की एक दिन में मौत की नींद सो गए है। इससे पहले 20 अगस्त को 95 लोगों की और 10 सितंबर को 94 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसके साथ ही अभी तक कुल 4,609 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटे में 6895 नए रोगी मिले और अब कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,24,139 पहुंच गया है। वहीं एक दिन में सर्वाधिक 6680 रोगी भी स्वस्थ हुए।