जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उनके कथित घोटालों में शामिल लोगों को जेल भेजवाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि, भले ही योगी आदित्यनाथ मेरा एनकाउंटर करा दें, भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाकर ही दम लूंगा।
अपने ट्विटर हैंडल में जारी एक वीडियो में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनको यूपी सरकार ने जो नोटिस भेजा है, वे उसका जवाब नहीं देंगे।
आप सांसद ने कहा, उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार चोरी और सीनाजोरी के फार्मूले पर चल रही है। मैंने उत्तर प्रदेश में जल-जीवन मिशन के अंदर हो रहे महाघोटाले का खुलासा किया। मैं उम्मीद कर रहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री जो अपने आप को बहुत ईमानदार कहते हैं, वो इस पर कुछ कार्रवाई करेंगे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने के बजाए अपने मंत्री से मेरे ऊपर मुकदमा लिखवाने के लिए डिफेमेशन का नोटिस भेजवाया।
यह भी पढ़े : राहुल के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक
यह भी पढ़े : किन्नौर हादसा :भूस्खलन से अब तक 13 लोगों की मौत, जिंदगी बचाने की जंग जारी
यह भी पढ़े : सदन में हंगामे पर भावुक हुए वेंकैया नायडू ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, तो बताना चाहता हूं कि भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाकर ही मैं दम लूंगा। सीबीआई जांच करवाकर ही दम लूंगा। जिन लोगों ने जल-जीवन मिशन में लोगों के घर पानी पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना में हजारों करोड़ रूपए का घोटाला किया है, उनको सलाखों के पीछे ही भेजवाकर शांत बैठूंगा। इसलिए इस डिफेमेशन की धमकी, ये मुकदमों की धमकी किसी और के लिए रखिए। इससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है।
आदित्यनाथ जी मेरे साथ चोरी और सीनाजोरी का फार्मूला नही चलेगा। आप मुकदमे कराइए, जेल भिजवाइये , एनकाउंटर कराइए लेकिन मैं घोटालेबाज़ों से हर लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पबद्ध हूँ। pic.twitter.com/DR7O5XD164
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 11, 2021
संजय सिंह ने कहा कि, आपने मेरे खिलाफ 15 मुकदमा लिखवा दिया मुख्यमंत्री जी ने। वो मुझे हिस्ट्रीशीटर मुझे बना रहे हैं। वो मेरा एनकाउंटर कराना चाहते हैं, वो भी करवा दीजिए। मुझे उसकी भी चिंता नहीं, लेकिन घोटालों पर बख्शूंगा नहीं। जितने घोटाले मिलेंगे, हर घोटाला खोलूंगा, यह स्पष्ट तौर पर मैं आपसे कहना चाहता हूं।”
यह भी पढ़े : राहुल का आरोप, पहली बार राज्यसभा में सांसदों की हुई पिटाई
यह भी पढ़े : यूपी के डिप्टी सीएम पर लगा फर्जी डिग्री का आरोप, जांच के आदेश
यह भी पढ़े : सिब्बल के बाद अब विपक्षी नेताओं को सोनिया खिलाएंगी खाना
सांसद ने कहा कि ” ये जो डिफेमेशन मामला है, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि अच्छी बात है डिफेमेशन का नोटिस भेजा है डॉ. महेंद्र सिंह जी ने, मैं उनके किसी नोटिस का जवाब नहीं दे रहा हूं। वे न्यायालय में मेरे खिलाफ डिफेमेशन का मुकदमा करें, उस मुकदमे में मैं न्यायालय में भ्रष्टाचार का जवाब दूंगा। एक-एक कागज जो भ्रष्टाचार से संबंधित जल-जीवन मिशन का है, वो मैं न्यायालय के सामने रखूंगा।”
सांसद संजय सिंह ने कहा कि अदालत में इस मामले पर सुनवाई होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता और देश की जनता को पता चल जाएगा कि कौन भ्रष्टाचारी है।