जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में नगर विकास मंत्री रहे शाहजहांपुर के विधायक सुरेश खन्ना ने विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का सूर्य प्रताप शाही ने अनुमोदन किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुन लेकिये गए. केन्द्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास ने योगी आदित्यनाथ के नेता चुने जाने का एलान किया.
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाते ही योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ़ हो गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. राज्यपाल की तरफ से योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने का न्योता भी आएगा. शुक्रवार की शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में योगी और उनका मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण करेगा.
एनडी तिवारी के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली. 1985 का यह रिकार्ड शुक्रवार 25 मार्च को टूट जायेगा.
विधायक दल का नेता बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पेश करने वाले सुरेश खन्ना, अनुमोदन करने वाले सूर्य प्रताप शाही और अन्य विधायकों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि बगैर भेदभाव सभी को सुरक्षा और सम्मान देने की वजह से उन्हें जनता ने दोबारा से सत्ता सौंपी है.
यह भी पढ़ें : 25 मार्च को कई रास्तों पर होगा प्रतिबन्ध, जानिये पूरा ट्रैफिक प्लान
यह भी पढ़ें : जानिये योगी मंत्रिमंडल में किन चेहरों पर लग चुकी है मोहर
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…