Wednesday - 30 October 2024 - 5:17 AM

प्रवासी मजदूरों पर राजनीति तेज, योगी ने पूछे कांग्रेस से तीखे सवाल

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इस वजह से प्रवासी मजदूरों का हाल बेहद बुरा है। दरअसल लॉकडाउन की वजह से इनके पैसे खत्म हो गए है और इस वजह से लोग अपने घरों को लौटना चाहते हैं लेकिन इस दौरान उनकी सडक़ हादसे में जान भी जा रही है। इतना ही नहीं गरीबों को भूख भी मार दे रही है।

यह भी पढ़े : कोरोना से लड़ने के लिए प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को दिए ये सुझाव

ये भी पढ़े: कभी शहर से गावं में आता था पैसा , अब उलट गए हैं हालात

ये भी पढ़े: क्या ये भारत है! साइकिल में बोरा लटकाया और बोरे में बेटी को रखा और चल दिया

उधर प्रवासी मजदूरों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है। प्रवासी मजदूरों को लेकर सूबे की राजनीति भी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरा है लेकिन योगी ने इसका अब जवाब दिया है और ट्विटर पर कांग्रेस पर वार करते हुए कुछ सवाल उनसे पूछा है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या क्या कांग्रेस पार्टी ओरैया में हुई दुर्घटना की जिम्मेदारी लेगी? इस दौरान योगी ने चार सवाल भी पूछे हैं।

सवाल 1. जब आपके पास 1000 बसें थीं, तो राजस्थान और महाराष्ट्र से ट्रकों में भरकर हमारे साथियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल क्यों भेज रहे हैं?

सवाल 2: औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरा देश आहत है. एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था. क्या कांग्रेस और प्रियंका गांधी इस घटना की जिम्मेदारी लेंगी? क्या हमारे साथियों से माफी मांगेंगी?

सवाल 3: प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं. यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई, न ही हमारे साथियों की. बसों और हमारे साथियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उनके कार्य ट्विटर नहीं धरातल पर दिखें।

सवाल 4: देशभर में जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है उनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश ही आईं है. अगर प्रियंका वाड्रा जी को हमारी इतनी ही चिंता है तो वो हमारे बाकी साथियों को भी ट्रेनों से ही सुरक्षित भेजने का इंतजाम कांग्रेस शासित राज्यों से क्यों नहीं करा रहीं?

ये भी पढ़े: पीएम केयर्स फंड : सवाल अभी भी जिंदा हैं

ये भी पढ़े: लॉकडाउन इफ़ेक्ट : सब्जी बेचने वाले किसानों ने मोल-भाव करना बंद कर दिया है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com