जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के अमेरिका के दौरे पर है। इस दौरान यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं। यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है। संयुक्त राष्ट्र में योग कार्यक्रम पूरा हो गया है।
इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता (अलग-अलग देश) के लोग शामिल हुए। इस वजह से कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कई योगासन किए। उनमें
भद्रासन,ऊष्ट्रासन,उत्तान शिशुनासन,भुजंग आसन,पवन मुक्त आसन,शव आसन शामिल था।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी।
एक बार फिर से पूरी दुनिया को योग के लिए फिर से साथ आते देखना अद्भुत है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने देश वासियों को एक वीडियो संदेश भेजा है जिसमें उन्होंमे दुनिया भर में बढ़ रहे योग के प्रभाव के बारे में बताया है. पीएम मोदी ने कहा, जो जोड़ता है वह योग है। योग का विस्तार उस विचार का विस्तार है जो पूरी दुनिया को एक करता है।
जी 20 की थीम भी वन अर्थ,वन फैमली और वन फ्यूचर रखी गई है। योग एक ऐसे स्वस्थ और सामर्थ्यवादी समाज का निर्माण करता है जिसकी उर्जा अधिक होती है. भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो, हमने हमेशा विविधताओं को सेलिब्रेट किया है।
योग हमारी अंतदृष्टि को जोड़ता है. हमें योग के जरिेए अंतर्रविरोधों को खत्म करना है। वहीं न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं। सैकड़ों लोग पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कतार में खड़े हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।