Monday - 28 October 2024 - 5:26 AM

BSP से सस्पेंड होने के बाद दानिश अली ने क्यों कहा-हां, मैंने जुर्म किया है?

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअस उनको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा कदम उठाया है और उनको पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से उनकी दोस्ती उनको अब काफी महंगी पड़ गई है।

बताया जा रहा है कि संसद में जिस अंदाज में वो कांग्रेस पार्टी के साथ कई मौकों पर खड़े रहे हैं, इस वजह से पार्टी उनसे काफी नाराज थी और उनको अब पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अब अपने सस्पेंड होने पर दानिश अली ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्होंने कहा कि आज मुझे करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि मुझे बहुजन समाज पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया है।

मैंने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया और आगे भी करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा क्योंकि यही सच्ची जन सवेना है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। अमरोहा की जनता को मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी सेवा में मैं हमेशा हाजिर रहूंगा।

बता दें कि राहुल गांधी भी उनसे मिलने गए थे जब बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई थी। इस मामले में बसपा सांसद दानिश अली के साथ कांग्रेस पूरी तरह से खड़ी नजर आई थी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सितंबर में दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

इसके बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ हाल में यूपी कांग्रेस के अजय राय भी मिलने पहुंचे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com