जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को अपने सहयोगियों को आगाह करते हुए कहा कि अकेले मोदी लहर से सूबे को नहीं जीता जा सकता है।
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इस भ्रम में बिल्कुल भी न रहें कि हम सभी चुनाव सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इस्तेमाल कर के जीत सकते हैं। हो सकता है कि लोकसभा चुनाव जीतना आसान हो, लेकिन राज्य में हम उस पर निर्भर नहीं रह सकते। हमें लोगों के पास विकास कार्यों को लेकर जाना होगा।”
यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
यह भी पढ़ें : अंबिका सोनी को पंजाब का कैप्टन बनाने की थी तैयारी लेकिन ऐन वक्त पर…
भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने आगे कहा, ”आप सभी को मेरा सुझाव है। किसी को भी विपक्ष को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उनका अपना आकलन और ताकत है।”
लिंगायत समुदाय से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के कुछ नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ”आपको ऐसी किसी घटना (दलबदल) का मौका दिए बिना विश्वास के साथ चलना है। हमें अगले विधानसभा चुनाव में 140 सीटों के साथ बीजेपी की सत्ता में वापसी के लिए ईमानदार प्रयास करने होंगे।”
यह भी पढ़ें : IPL : CSK की जीत के ये रहे ‘हीरो’
यह भी पढ़ें : पंजाब : आज शपथ लेंगे चन्नी, इस वजह से चुने गए सीएम