जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2021 अब खत्म होने को जा रहा है। हालांकि यह साल भी पिछली साल की तरह की कोरोना के साये में बीच गुजरा है। भले ही इस साल कोरोना को काबू कर लिया गया हो।
लेकिन अब भी लोग दहशत में है लेकिन इस साल कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसे दुनिया हमेशा याद रखना चाहेगी। साल 2021 कई बड़ी घटनाओं के लिए चर्चा में रहेगा। आइए जानते हैं कुछ ऐसी घटनाओं को इतिहास के पन्नों में इस साल दर्ज हुई है ..
1 अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा
इस साल अंतरराष्ट्रीय घटनाओं में सबसे ज्यादा सुर्खियों अफगानिस्तान को मिली है क्योंकि यहां पर इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी हुई है। आलम तो यह रहा कि लोग गूगल पर अफगानिस्तान को ही सर्च किया जाता था। गूगल ट्रेंड्स में अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा खोजा जाने लगा। अमेरिका सेना की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से यहां पर खून खराबा का दौर खूब देखने को मिला। हालांकि तालिबान अपनी सत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहता है।
2 कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
पिछले साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया कोराना से जूझ रही है। हालांकि अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है और लोगों ने अब बड़ी राहत की सांस ली है। इस साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन को लेकर खासकर हाउ टू रजिस्टर फॉर कोविड वैक्सीन को लेकर सर्च किया गया है। साल 2021 में हाउ टू रजिस्टर फॉर कोविड वैक्सीन को गूगल पर सर्च किया गया है और ये टॉप पर है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो 26 फरवरी से 5 मार्च और 25 अप्रैल से 1 मई के बीच हाउ टू रजिस्टर फॉर कोविड वैक्सीन खूब सर्च की गई है।
3 कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर
देश में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) का भी कहर बनकर लोगो पर टूटा। आलम तो ये रहा कि ‘ब्लैक फंगस’ साल 2021 का सबसे चर्चित विषय बना रहा। कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। डॉक्टरों की इस पर अलग अलग थ्योरी पेश की जा रही है। भारत में ब्लैक फंसग से जो पीड़ित पाए जा रहे हैं ज्यादातर कोरोना संक्रमण या फिर शुगर के मरीज हैं। डॉक्टरों के अनुसार भारत में कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है।
4 यूएस कैपिटल के भीतर और बाहर की फसाद
2021 की साल की शुरुआत से अमेरिका चर्चा में बना रहा है। अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हथियारबंद समर्थक को यूएस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे। ऐसा नहीं है कि इससे पहले अमेरिकी कैपिटल परिसर पर हमले या हिंसा नहीं हुई, लेकिन इस तरह की हिंसा पहले कभी नहीं देखी गई थी। इस बिल्डिंग में अमेरिकी कांग्रेस के लोग बैठते हैं। कांग्रेस बाइडन की जीत की पुष्टि के लिए बैठी थी तभी ट्रंप समर्थकों ने हमला कर दिया। इसमें एक महिला की मौत भी हो गई थी। 220 सालों में इस इमारत पर गोलीबारी भी हुई, बम भी फोड़े गए, लेकिन इतनी भारी मात्रा में हल्ला मचाती भीड़, संसद के खंबो पर चढ़ती, हिंसा मचाती भीड़ का ये कृत हैरान कर देने वाला थी। मामला जनवरी का था और पूरे विश्व में इस घटना को लेकर चर्चा हुई।
5 क्रिप्टो करेंसी की खूब चर्चा
क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी इस साल खूब हलचल देखने को मिली है। भारत में तो उल्टा नहीं अन्य देशों जैसे कि अमेरिका में इसका चलन देखने को मिल रहा है। अमेरिका में Dogecoin गूगल पर खूब सर्च किया गया है। गूगल ट्रेंड डाटा भी यही कहता है।
6 इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच विवाद
इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच विवाद कोई नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। दोनों के बीच कई बार समझौते हुए लेकिन सफल नहीं रहा। साल 2021 में दोनों देशों के बीच टकराव देखने को मिला और दुनिया में इसको लेकर खूब चर्चा हुई। इजराइल ने गाजा पट्टी के रिहायशी इलाकों पर भारी बमबारी और राकेटों की बरसात के जरिये कई बहुमंजिली इमारतों को ढहा दिया और तमाम लोगों की जान ले ली। इजराइल के लगातार हमलों के बीच अब हमास ने भी इजराइल के रिहायशी इलाकों पर तेज हमला बोल दिया था।.