Wednesday - 30 October 2024 - 10:28 PM

शामली के जिड़ाना गांव पहुंची यात्रा, राहुल गांधी ने इस परिवार से की मुलाकात

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत शामली जिले के एलाम गांव से हुई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर आज पानीपत-खटीमा हाईवे और कांधला-कैराना मार्ग बंद हैं। भारत जोड़ो यात्रा पानीपत जिले में प्रवेश करने के बाद हाईवे को खोला जाएगा।

ग्रामीण ने फ्री में दी पांच बीघा जमीन

ऊंचागांव में राहुल के कैंपस के लिए ग्रामीण ने फ्री में जमीन दी है। ऊंचागांव निवासी किसान रामचंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सड़क किनारे करीब पांच बीघा भूमि पर राहुल गांधी का वीआईपी कैंप बनाने के लिए फ्री में दी हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपनी जमीन का किराया नहीं लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर उनके गांव पहुंचे हैं। उन्हें बेहद खुशी हो रही है।

इस परिवार से है पुराना नाता 

जिड़ाना गांव में राहुल गांधी ने जाहिद हसन के परिवार के साथ मुलाकात की। जाहिद हसन ने बताया कि राहुल गांधी ने परिवार के साथ 30 मिनट का समय गुजारा और कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को हमनें अपनी कुछ समस्याएं बताईं। बताया कि राहुल गांधी के परिवार से पुराने संबंध हैं। दिल्ली में कई बार उनसे मुलाकात हुई थी, लेकिन गांव में राहुल गांधी पहली बार ही आए हैं।

फूलों की 35 फुट लंबी माला बनवाई

शामली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए फूलों की 35 फुट लंबी माला तैयार कराई। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया की राहुल गांधी 3500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, जिसके उपलक्ष्य में 35 फुट की माला तैयार की गई है।

राहुल गांधी को देखने उमड़ी भीड़

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साहनजर आ रहा है। कांधला के लोग सड़क पर राहुल गांधी की झलक देखने को बेताब दिखाई दिए। हालांकि कांधला में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के पास से गुजरे राहुल गांधी। रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली खान उनका इंतजार करते रह गए।

ये भी पढ़ें-‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल हुईं अब टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com