लखनऊ। मैन ऑफद मैच विजय यादव (99 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब (एमएफपीसी) ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 18 रन से मात दी।
एसआरके कालेज मैदान पर एमएफपीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 217 रन पर सभी विकेट गंवा दिये। विजय यादव ने 94 गेंदों पर 6 चौके व 6 छक्के से 99 रन की पारी खेली।
मोहम्मद रिजवान (26) और मोनू पासवान (नाबाद 24) ने भी उम्दा पारी खेली। आशीष नेहरा अकादमी से अंशुल कपूर को चार और अमन राज को तीन विकेट मिले।
जवाब में आशीष नेहरा अकादमी 35.4 ओवर में 195 रन ही बना सका। हर्ष वर्घन और यश वर्धन ने 40-40 रन की पारी खेली। एमएफपीसी से विजय यादव को तीन विकेट और मनीष यादव को दो विकेट मिले।