स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यशस्वी जायसवाल (108) रन की नाबाद पारी के बदौलत भारत ने अंडर-19 सीरीज पांच वन डे मुकाबले की सीरीज के पहले मुकबाले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से पराजित कर 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। अटल इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकबाले में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में केवल 171 रन का स्कोर ही बना सकी।
जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 27.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इससे पूर्व भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान को न्यौता दिया लेकिन रवि विश्नोई व अर्थव की घातक गेंदबाजी के आगे उसके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये हैं।
अफगानिस्तान की तरफ से दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाये हैं जबकि कार्तिक व यशस्वी ने क्रमश: दो-दो विकेट हासिल किये हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज फरहान (12) व सादिक अटल (32) ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 43 रन जोड़े लेकिन इसके बाद इमरान (00) रन बनाकर चलते बने।
अफगानिस्तान की टीम ने अपने तीन विकेट 56 रन पर खो दिये थे लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किसी तरह से अफगानिस्तानी पारी को संभालते हुए स्कोर को 171 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में रहमुल्लाह (29) व अब्दुल रहमान (30) रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 83 गेंदों पर 16 चौके व चार छक्के की मदद से शानदार नाबाद 108 रन बनाये। उनके आलावा अर्जुन व तिलक वर्मा ने क्रमश: 29-29 रन का योगदान दिया।