लखनऊ। हॉर्नर कॉलेज के खिलाड़ियों ने देहरादून (उत्तराखंड) में गत 5 व 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित यूपी-उत्तराखंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता।
इसमें यशस्वी पांडेय व दीपक कश्यप ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। खुशी चौधरी ने रजत तथा साक्षी वशिष्ठ ने कांस्य पदक अपने नाम किया। यशस्वी पांडेय, दीपक कश्यप व खुशी चौधरी अब 15वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इन पदक विजेताओं का वापसी पर बुधवार को हॉर्नर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या डॉक्टर माला मेहरा ने सम्मानित किया। उन्होंने यशस्वी, दीपक व खुशी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व पदक जीतने के लिए आर्शीवाद दिया।
इसके साथ ही यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर हार्नर कालेज के ताइक्वांडो प्रशिक्षक रजा हुसैन व खेल प्रशिक्षक आशीष चौबे भी मौजूद थे। बताते चले कि 15वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून (उत्तराखंड) में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी।