जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में बहुत कम बल्लेबाज होते हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में चलते हो। फ्लैश बैक में अगर आप जायेंगे तो वीरू एक ऐसे खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी असरदार साबित हुए है।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वन डे क्रिकेट में भी अपने खेलने का तरीका एक जैसा ही रखा। मौजूदा दौर में यशस्वी जायसवाल वीरू की याद को ताजा करा रहे हैं और अपने धमाकेदार खेल से दुनिया जीतने का हौसला दिखा रहे हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर न सिर्फ भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला बल्कि भारत की पहली पारी में 396 रन तक पहुंचाया। उनके इस पारी के बल पर टीम इंडिया मुश्किल हालात से बाहर आ गई और अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर टिका हुआ है। यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 19 चौके व सात छक्के की मदद से 209 रन की धमाकेदार पारी खेली है। हालांकि उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी 396 रन पर सिमट गई।
इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। यशस्वी के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है।
उनका पहला शतक (171 रन) पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 68.11 की औसत से 613 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है। सिर्फ 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।
टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक
- 239 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु 2007
- 227 विनोद कांबली बनाम जिम्बाव्बे, दिल्ली 1993
- 224 विनोद कांबली बनाम बनाम इंग्लैंड मुंबई, 1993
- 206 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2006
- 209 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024
यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला खूब बोल रहा है
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले में स्थित सुरियावां नगर से खास संबंध रखते हैं। भारत के 21 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 177.90 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए है। यशस्वी जायसवाल ने टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो एक बार फिर यूपी क्रिकेट के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी छाप फिर से छोड़ रहे हैं।