- उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025
लखनऊ। बागपत के यश, गाजियाबाद के प्रिंस, प्रयागराज के साकिब अली व अनुकूल और अलीगढ़ के राहुल यादव ने उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में अपने-अपने वर्गो में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में लखनऊ के मनोज कुमार रावत ने रजत पदक जीता।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में सब जूनियर वर्ग के 53 किग्रा में बागपत के यश ने स्वर्ण जीता। पीलीभीत के माधव व बागपत के वंश को कांस्य पदक मिला। सब जूनियर के 59 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद के प्रिंस ने स्वर्ण, गोरखपुर के हर्ष ने रजत व प्रयागराज के अखिलेश ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर 53 किग्रा भार वर्ग में प्रयागराज के साकिब अली ने स्वर्ण जबकि प्रयागराज के सोनू ने रजत व उत्कर्ष ने कांस्य पदक जीते। जूनियर 59 किग्रा भार वर्ग में प्रयागराज के अनुकूल ने स्वर्ण, वाराणसी के समीर ने रजत व कानपुर के हृदिक ने कांस्य पदक जीते। सीनियर 59 किग्रा भार वर्ग में अलीगढ़ के राहुल यादव ने स्वर्ण जीता। लखनऊ के मनोज कुमार रावत को रजत पदक मिला।

इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीएन द्विवेदी (राज्य सूचना आयुक्त) एवं विशिष्ट अतिथि मनोज जी (क्षेत्र संपर्क प्रमुख, आरएसएस) व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया।
मुख्य अतिथि पीएन द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करती हैं।

उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि यह आयोजन खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
आज उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंद्रपाल, लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत बिसारिया सहित जीएस तिवारी गुरुजी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, निधि पटेल सहित कई गणमान्य अतिथि व खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।