Tuesday - 29 October 2024 - 8:58 AM

राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो में चमके यश एकेडमी के खिलाड़ी , झटके कई पदक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में यश ताइक्वाण्डों एकेडमी, लखनऊ जनपद के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में यश ताइक्वाण्डों अकेडमी से गए खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, एक रजत तथा एक कास्य पदक हासिल किए।

बीती 7 मई से गौतमबुद्ध नगर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। 10 मई तक चली प्रतियोगिता में यश ताइक्वाण्डों एकेडमी से 7 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया था। यश ताइक्वाण्डों अकेडमी के खिलाड़ियों ने इस बीच प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

इसी का नतीजा रहा कि यश ताइक्वाण्डों अकेडमी को प्रतियोगिता में पाॅच पदक हासिल हुए। कोच/सचिव हिमप्रीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कैडेट पूमसे पुरुष एकल वर्ग में अक्क्षज चर्तुवेदी ने गोल्ड मेडल, कैडेट महिला वर्ग के अण्डर 44 किग्रा. भार वर्ग में आयुषी जोशी ने रजत तथा कैडेट पुरुष वर्ग के अण्डर 45 किग्रा. भार वर्ग में रनवीर सिंह बिस्ट ने कास्य पदक जीता। वही जूनियर पुरुष वर्ग के अण्डर 45 किग्रा. भार वर्ग में शिवम जोशी ने स्वर्ण तथा जूनियर महिला वर्ग के अण्डर 68 किग्रा. भार वर्ग में गार्गी कृष्णा ने स्वर्ण पदक जीता। इस बीच खिलाड़ियो के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।

खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर यश ताइक्वाण्डों एकेडमी के अध्यक्ष राजकुमार   तथा सचिव हिमप्रीत सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इसी प्रकार का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com