जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ताउते तूफ़ान के बाद अब यास ने दस्तक दे दी है. ताउते भारत के पश्चिमी हिस्से के समुद्री तटों से टकराया था तो चक्रवाती तूफ़ान यास भारत के पूर्वी समुद्री तट से टकराने वाला है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के बंगाल के समुद्री तट से टकराने पर इसका असर ओडीशा, झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा. इस तूफ़ान के 25- 26 मई को बंगाल के समुद्री तट से टकराने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफ़ान यास को लेकर जो एलर्ट जारी किया है उसमें यह चेतावनी दी गई है कि इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. यह तूफ़ान पश्चिम और उत्तर की तरफ बढ़ेगा. इस तूफ़ान का असर दिल्ली तक जायेगा.
इस चक्रवाती तूफ़ान की वजह से पूरे बिहार में 25 मई से तेज़ बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें.
यह भी पढ़ें : इस एप पर प्राणायाम के जरिए सेहतयाब हो रहे है लोग
यह भी पढ़ें : शरजील की ज़बान काटने वाले को अयोध्या के इस महंत से मिलेगा 50 हज़ार इनाम
यह भी पढ़ें : कोविड प्रोटोकाल के साथ होगा हज, भारत से एक हज़ार लोगों को इजाजत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
इसी तरह से झारखंड में 25 से 28 मई के बीच मूसलाधार बारिश की बात कही गई है. मौसम विभाग ने NDRF को एलर्ट मोड पर रहने को कहा है. बिहार और झारखंड में NDRF की 14 टीमें हैं इनमें नौ टीमों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है. बाकी की पांच टीमों को पश्चिम बंगाल में पहले ही तैनात कर दिया गया है.