जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। हालांकि वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई होती ये किसी को पता नहीं है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर लोग रातों-रात स्टार भी बन जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिस पर जमकर हंगामा होता है और कार्रवाई भी देखने को मिलती है।
कुछ दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर में संत थॉमस स्कूल जगाधरी में शराब ठेकेदार की सरेआम की गई पिटाई के वीडियो सामने आया था और लोग इस वीडियो को अभी तक भूले नहीं है हैं। अब रविवार को एक और वीडियो सामने आया है लेकिन इसमें फर्क ये है कि इसमें एक युवक को कुछ लोग मिलकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय मीडिया की माने तो ये वीडियो खंड साढौरा के गांव सुल्तानपुर का बताया जा रहा है। वीडियो पर गौर करे तो इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग लोहे के पाइप और अन्य हथियारों से युवक को पहले दुकान के अंदर और फिर बाहर नाली में गिरा कर बेरहमी से पीट रहे हैं।
ये मामला तब सामने आया जब जिला पुलिस जिला मुख्यालय से लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च कर रही थी। बताया जा रहा है कि फ्लैग मार्च के दौरान वीडियो वायरल हुआ है। उधर आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल साढौरा भर्ती कराया गया है और मौके पर थाना साढौरा पुलिस भी पहुंच गई है।
#गुंडाराज है क्या ?#यमुनानगर की #वारदात#हरियाणा में बदमाशों में नही है ख़ाकी का ख़ौफ़….#गब्बर का भी ख़ौफ शायद महकमे में खत्म हो गया… ( Use EP)#हरियाणा#क्राइम@anilvijminister@police_haryana @DGPHaryana @BhupinderShooda @DrSushilKrGupta @cmohry @Dchautala pic.twitter.com/Cs5W4j6B0m
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) May 2, 2022
वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है वो सुलतानपुर का 25 वर्षीय कमलजीत है और वो ट्रक ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि फोन से बात कर रहा था तभी बाजार के करीब दो कारों में दर्जनभर युवक आए और उसे पकड़ कर पीटने लगे।
ये लोग अपने साथ लोहे के पाइप, तलवार व अन्य हथियार के साथ यहां पर पहुंचे थे। वीडियो में देख सकते हैं इन लोगों ने कमलजीत को पहले करियाना दुकान के अंदर पीटते हैं।
इतना ही नहीं उसको घसीटते हुए बाहर लाते हैं और फिर उसे नाले में गिरा कर भी पीटा जाता है। इस दौरान वो हाथ जोड़ता है छोडऩे के लिए गुहार लगाता है लेकिन इन बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं होता है और कमलजीत की बाजू व टांगों को तोड़ डालते है।
देखिए हरियाणा प्रशासन की पोल खोल दी वीडियो किस तरीके से एक युवक की पिटाई कर रहे हैं #यमुनानगर का वीडियो @police_haryana माननीय @anilvijminister क्या यही सुशासन है ? @cmohry @DGPHaryana @PoliceYnr @DDNewsHaryana @HaryanaKesari @RajBhavanHry @BJP4Haryana @PTI_News pic.twitter.com/ebpAW3vwtV
— Dheeraj _ Sharma✍️ (@DheerajnewsPK) May 2, 2022
हालांकि स्थानीय मीडिया की माने तो मामला पुरानी रंजिश हो सकता है। इसके आलावा दहशत कायम करने के लिए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है और फिर वायरल कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। हालांकि घायल कमलजीत बयान देने की
हालात में नहीं है।