पंकज मिश्रा
यक्ष – A-SAT के परीक्षण के लिए जब हम 2012 में ही तैयार थे तो किया क्यो नहीं राजन …
युधिष्ठिर – कांग्रेस की वजह से , कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी राष्ट्र की सुरक्षा रही ही नही .. ये priorities में परिवर्तन तो इस सरकार की देन है |
यक्ष – जब सारी तैयारी थी तो फिर इसे 2014 में ही क्यो नहीं कर लिया गया … 5 साल देर क्यो की गई …
युधिष्ठिर – कैसे कर लेते , एक डमी सेटेलाइट भी तो बनाना था , किसी दूसरे की सेटेलाइट हिट कर देते और वो कहीं कह देता कि हमारे सेटेलाइट को कुछ हुआ ही नही … तो फिर आप लोग ही सुबूत मांगने लगते …
अब डमी बनाने में इतना टाइम तो लग ही जाता है …
यक्ष – लेकिन लेट तो हो ही गया था वो तो लास्ट मोमेंट में डमी बन गया वरना कहीं सरकार बदल जाती तो ….
युधिष्ठिर – न , न हमने प्लान ही ऐसा बनाया था कि ठीक इलेक्शन के वक़्त यह टेस्ट करे … हमारी टाइमिंग हमेशा ठीक रहती है बस आज अनाउंसमेंट करने में पौना घण्टा लेट हुआ …
यक्ष – लेकिन फिर भी ऐन चुनाव के वक्त तक , ऐसे महत्वपूर्ण अचीवमेंट को नहीं postpone करना चाहिए था | मान लो एन्टी सेटेलाइट सिस्टम को स्टार्ट करने वाला मेकेनिक मेडिकल लीव पे चला जाता तो … या उसकी इलेक्शन duty लग जाती तो …
युधिष्ठिर – हाहाहाहा …. वही तो लगी थी …
यक्ष – वही ….. क्या ?
युधिष्ठिर – अरे वही , इलेक्शन डयूटी …. हाहाहाहा
यक्ष – आआएँ !