पंकज मिश्रा
यक्ष –
” मैं भी चौकीदार ” slogan का आखिर मतलब क्या है ?
युधिष्ठिर –
सीधा मतलब है कि भईया हमसे नहीं हो पा रहा … अपनी चौकीदारी आप करो …..
यात्री अपने सामान की स्वयम सुरक्षा करें , पाकेटमारों से सावधान रहें …
यक्ष –
यानी सावधानी हटी दुर्घटना घटी । जहरखुरानों से सावधान ….
युधिष्ठिर –
exactly … बिल्कुल यही ….
यक्ष –
लोग नाम के आगे चौकीदार क्यो लिख रहे है राजन ?
युधिष्ठिर –
आएं ! ऐसा क्या ???
यक्ष –
बिल्कुल , बडे बडे नेता लोग लिख रहे है …
युधिष्ठिर –
अरे यह तो मूर्खता की पराकाष्ठा है …. चौकीदारी कोई qualification या रैंक नहीं कि , नाम से पहले लगाया जाए , जैसे डाक्टर , इंजीनियर ….
चौकीदारी तो एक काम है जिसे किया जाता है और चौकीदार , पदनाम जिसे नाम के बाद लिखा जाता है …. मने जाहिलियत की कोई लिमिट है भी या नही …. मुझे बताइये कौन लिख रहा है , समझाऊं उसे ….
यक्ष –
ऐसे लोगों को क्या तुम समझा सकते हो , हमे तो तुम खुदै पागल लगने लगे हो …
युधिष्ठिर –
आएं ! पागलपन संक्रामक भी होता है क्या …
यक्ष –
बिल्कुल …. और तेज़ी से फैलता है