Tuesday - 29 October 2024 - 5:18 PM

महाबलीपुरम में महामुलाकात क्‍यों है खास

न्‍यूज डेस्‍क

तमिलनाडु के तटीय शहर महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को भारत आ रहे चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच सरहद और व्‍यापार जसे जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि दोनों नेता इससे पहले 14 बार मिल चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी ने वुहान में चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी दोस्ती को और आगे ले जाने के लिए सबसे पहले अर्जुन पेनेंस जाएंगे। अर्जुन पेनेंस के बारे में बताया जाता है कि यहां एक विशाल शिलापट्टी है, जिसमें कई तरह की आकृति बनी हुई हैं।

गौरतलब है कि इस जगह के बारे में मान्यता है कि ये तस्वीरें गंगा को धरती पर लाने की दास्तां बताती हैं। इसी के साथ कुछ लोग ये भी मानते हैं कि भगवान शिव से पशुपतास्त्र पाने के लिए अर्जुन ने यहीं पर एक पैर पर खड़े होकर घनघोर तपस्या की थी।

अर्जुन पेनेंस की इस विशाल शिलापट्टी को देखने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचरथ पर जाएंगे। यहां पर पांच अधूरे रथ बने हैं, जिनके बारे में मान्यता है कि ये सभी रथ पांचों पांडवों के हैं।  इसके बाद दोनों ही देशों के नेता समुद्र के किनारे बने तट मंदिर जाएंगे। इसी मंदिर के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति दक्षिण भारत के नृत्य संगीत और परंपरा से रूबरू होंगे।

महाबलीपुरम तमिलनाडु के प्राचीन शहरों में से एक है। चेन्नई से करीब 60 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम से चीन का गहरा रिश्ता रहा है। इसीलिए दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए इस शहर को चुना गया है। पुराने जमाने में महाबलीपुरम के चीन से व्यापारिक संबंध थे।

उन्हीं, संबंधों की याद दिलाने के लिए शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात इस शहर में होने वाली है। महाबलीपुरम तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी के किनारे बसा शहर है। महाबलीपुरम को सातवीं सदी में पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था।

राजा नरसिंह देव बर्मन को उस इलाके में मामल्लपुरम भी कहा जाता है इसलिए महाबलीपुरम का एक और नाम मामल्लपुरम भी है। इतिहास में इस शहर का एक और नाम बाणपुर भी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे साक्ष्य और अन्य पुरातात्विक सबूतों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वर्तमान ममलापुरम और कांचीपुरम जिले के तटीय क्षेत्रों समेत इन क्षेत्रों का चीन के साथ संबंध था। उन्होंने कहा कि उस काल के चीनी सिक्के भी तमिलनाडु में मिले हैं. उनसे पता चलता है कि इन क्षेत्रों का चीन के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंध था।

महाबलिपुरम की मुलाकात भी कुछ तनाव भरे हालात में ही हो रही है। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाए जाने के बाद ये मोदी-जिनपिंग की पहली मुलाकात होगी। दोनों ही पक्ष इस फैसले को देखने के नजरिये में गंभीर मतभेद हैं। जहां भारत इसे पूरी तरह से आतंरिक मामले के तौर पर देख रहा है।

वहीं, चीन इसे यथास्थिति में एकपक्षीय बदलाव बता रहा है। शुरुआत में चीन भी लद्दाख पर इसके असर को लेकर चिंतित था। लेकिन पाकिस्‍तान के रुख को देखकर चीन उसके पक्ष में खड़ा हो गया। चीन ने सबसे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद की अनौपचारिक चर्चा में इसका विरोध किया था।

 शी जिनपिंग दो दिन की यात्रा का पूरा शेड्यूल:-

11 अक्टूबर ( शुक्रवार)

– 01.45 PM: महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विमान उतरेगा. एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया जएगा.

– 02.10 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे. कुछ देर आराम के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे.

– 04.00 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ होंगे.

– 05.00 PM: चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा करेंगे.

– 06.00 PM: दोनों देशों के नेता समुद्र के किनारे बने तट मंदिर जाएंगे और वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

– 06.45 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ डिनर में शामिल होंगे.

12 अक्टूबर (शनिवार)

– 10.00 से 10.40 AM: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी.

– 10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी

– 11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन

– 02.00 बजे : पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, शी जिनपिंग बीजिंग के लिए रवाना होंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com